Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जनपद शाहजहाँपुर में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 31 अक्टूबर 2025।
जनपद शाहजहाँपुर में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता दिवस के रूप में उत्साहपूर्वक मनाया गया।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मुख्य कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रजनीश कुमार मिश्र ने की। इस अवसर पर अधिकारियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने अपने संबोधन में कहा कि —

“सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपने अदम्य साहस, दूरदृष्टि और राष्ट्रनिष्ठा से भारत की रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर देश की अखंडता को सशक्त किया। उनका जीवन हमें प्रेरणा देता है कि हम सभी देश की एकता, अखंडता और भाईचारे की भावना को सदैव बनाए रखें।”

उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि विविधता में एकता ही भारत की पहचान है। आज जब देश “विकसित भारत 2047” के लक्ष्य की ओर अग्रसर है, तब यह दिवस हमें याद दिलाता है कि विकास की जड़ें एकता में निहित हैं।


कार्यक्रम के दौरान सरदार पटेल के जीवन दर्शन, नेतृत्व और राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला गया। अधिकारियों ने एकता, सौहार्द और साम्प्रदायिक सद्भाव को सशक्त बनाने का संकल्प लिया।

इसी क्रम में पूरे जनपद में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें सरकारी विभागों, विद्यालयों, कॉलेजों, पंचायत भवनों एवं सार्वजनिक स्थलों पर नागरिकों ने राष्ट्रीय एकता का संकल्प दोहराया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक राशिद अली, सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments