स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 31 अक्टूबर 2025।
जनपद की मॉडल ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर में ग्राम प्रधान अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए ग्रामवासियों को बीते 4 वर्ष 6 महीने में पूर्ण हुए 100 कार्यों की जानकारी दी गई। साथ ही आगामी योजनाओं एवं विकास कार्यों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत में वर्ष भर में चार बार खुली बैठक आयोजित की जाती है, जिसमें सभी ग्रामवासी भाग लेकर विकास कार्यों पर चर्चा करते हैं। बैठक में जनता द्वारा सुझाए गए कार्यों को कार्यवाही रजिस्टर में दर्ज कर हस्ताक्षर कराए जाते हैं, जिससे पारदर्शी कार्ययोजना तैयार की जा सके।
ग्राम प्रधान अनिल गुप्ता ने बताया कि पंचायत में कई विशेष योजनाएँ भी चलाई जा रही हैं। इसी क्रम में आज ग्राम के 25 बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि —
“हमारे बुजुर्ग हमारे अनुभव और प्रेरणा के स्रोत हैं। बिना उनके आशीर्वाद के कोई भी कार्य पूर्ण नहीं हो सकता।”
पूर्व प्रधान अहमदउल्ला खाँ ने कहा कि वर्तमान कार्यकाल में ग्राम पंचायत में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं, जिसकी प्रशंसा बाहरी आगंतुक भी करते हैं। बैठक में जब अधिकांश ग्रामवासियों ने कहा कि अब गाँव में करने लायक कार्य शेष नहीं बचे, तब ग्राम प्रधान ने आगामी योजनाओं की जानकारी देकर सभी को उत्साहित कर दिया।
बैठक में डॉ. सुरेंद्र गुप्ता, अशफाक खाँ, डॉ. असलम खाँ, गुड्डू खाँ, लड्डन अली, तुफैल अली, यशपाल सिंह, मुनीश सिंह, सौवेंद्र सिंह, श्रीकांत दीक्षित, नसीरुद्दीन, सेठपाल सिंह, गोविंद सिंह, जुम्मू खाँ, रामपाल, मदन गुप्ता, सोनू गुप्ता, निकुंज गुप्ता, सूरज गुप्ता, मनोज गुप्ता, नीरज गुप्ता, जयदेव मिश्रा, नक्षत्र सिंह, सतीश सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।
बैठक का समापन ग्राम की एकता, विकास और बुजुर्गों के आशीर्वाद के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में किया गया।


0 Comments