Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जनपद शाहजहाँपुर में अक्टूबर 2025 के लिए निःशुल्क खाद्यान्न वितरण का आदेश

स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, उत्तर प्रदेश, जवाहर भवन, लखनऊ के पत्र संख्या 4591/आ०पू० रा०-निःशुल्क वितरण/2024 दिनांक 06.10.2025 के अनुसार, जनपद शाहजहाँपुर में अक्टूबर 2025 के लिए एन.एफ.एस.ए. अंत्योदय और पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा।

निर्देशानुसार, दिनांक 10 अक्टूबर 2025 से 25 अक्टूबर 2025 के मध्य लाभार्थियों को निम्नानुसार वितरण किया जाएगा:

  • अन्त्योदय कार्डधारक: प्रति कार्ड 14 किलोग्राम गेहूं + 21 किलोग्राम चावल (कुल 35 किलोग्राम)
  • पात्र गृहस्थी कार्डधारक: प्रति यूनिट 2 किलोग्राम गेहूं + 3 किलोग्राम चावल (कुल 5 किलोग्राम)

खास निर्देश:

  • कार्डधारक पोर्टेबिलिटी के माध्यम से भी अपने नजदीकी उचित दर विक्रेता से खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं।
  • जिन लाभार्थियों का अंगूठा ई-पॉस मशीन पर नहीं लग रहा है, उन्हें मोबाइल OTP वेरीफिकेशन के माध्यम से 25 अक्टूबर 2025 तक खाद्यान्न वितरित किया जाएगा।

इस माह जनपद में कुल 37,815 अन्त्योदय कार्डधारक और 5,35,917 पात्र गृहस्थी कार्डधारक निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त करेंगे।

अतः सभी सम्बन्धित लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे निर्धारित तिथियों में अपने निकटवर्ती उचित दर विक्रेता से खाद्यान्न अवश्य प्राप्त करें।


Post a Comment

0 Comments