Hot Posts

6/recent/ticker-posts

29 अक्टूबर को राज्य महिला आयोग द्वारा “शक्ति संवाद एवं महिला जनसुनवाई” कार्यक्रम का आयोजन


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर। राज्य महिला आयोग की माननीय अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान एवं माननीय सदस्य श्रीमती सुजीत कुमारी द्वारा दिनांक 29 अक्टूबर, 2025 (बुधवार) को जनपद शाहजहांपुर में “शक्ति संवाद एवं महिला जनसुनवाई” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

यह जनसुनवाई प्रातः 11:30 बजे कलेक्ट्रेट / विकास भवन सभागार में आयोजित होगी। इस दौरान आयोग की अध्यक्ष और सदस्य द्वारा महिलाओं की शिकायतों, समस्याओं एवं सुझावों की सुनवाई की जाएगी। साथ ही, सरकार द्वारा महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक भी आयोजित होगी, जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

इसके अतिरिक्त, आयोग की टीम द्वारा जिला महिला अस्पताल एवं जिला कारागार का निरीक्षण भी किया जाएगा।

कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाना और उनकी समस्याओं का प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है। इस जनसुनवाई में महिलाओं से संबंधित शिकायतें जैसे —
घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर उत्पीड़न, दहेज प्रताड़ना, संपत्ति विवाद, मानसिक उत्पीड़न आदि विषयों पर सुनवाई की जाएगी।

यदि किसी महिला को कोई शिकायत दर्ज करानी हो तो वह अपने प्रार्थना पत्र एवं आवश्यक दस्तावेजों सहित जनसुनवाई स्थल पर उपस्थित होकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं।

जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा ने जनपद की सभी महिलाओं से अपील की है कि वे इस जनसुनवाई में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें तथा अपने अधिकारों की रक्षा एवं समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय रूप से सहभागिता करें।


Post a Comment

0 Comments