स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, शाहजहांपुर द्वारा 28 अक्टूबर (मंगलवार) को एक रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एम.डी) इण्डेन बॉटलिंग प्लांट, जलालाबाद रोड, जमौर, शाहजहांपुर स्थित एडमिन भवन कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज के सहयोग से किया जा रहा है। यह पहल इंडियन ऑयल के मुख्य संयंत्र प्रबंधक की अपेक्षा के अनुरूप जनहित में की जा रही है।
शिविर के दौरान रक्तदान के साथ-साथ कर्मचारियों एवं स्थानीय नागरिकों के लिए स्वास्थ्य जांच, परामर्श और चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाहजहांपुर के सचिव डॉ. विजय जौहरी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनमानस में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान देना है। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर रक्तदान करने की अपील की है।
डॉ. विजय जौहरी
सचिव, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, शाहजहांपुर
क्या चाहेंगे कि मैं इसका एक रिपोर्टिंग स्क्रिप्ट वर्ज़न (टीवी/वीडियो न्यूज़ पढ़ने लायक) भी तैयार कर दूँ?

0 Comments