Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना मिर्जापुर, जनपद शाहजहाँपुर अवैध अफीम तस्करी में बड़ी सफलता — 405 ग्राम फाइन क्वालिटी अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, दिनांक 27 अक्टूबर 2025।
 पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में,  अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)  एवं  क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के कुशल पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना मिर्जापुर पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

घटना का विवरण :
वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील कुमार मय हमराह उ0नि0 रामपाल सिंह, मु0आ0 373 मो0 इस्माइल एवं का0 2709 बिजेन्द्र सिंह के साथ थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान नखासा तिराहे पर एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस बल को देखकर वह भागने का प्रयास करने लगा, किंतु पुलिस ने घेराबंदी कर उसे समय 23:40 बजे पकड़ लिया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कुलदीप पुत्र राधाकृष्ण निवासी कूरा बंडा, थाना जलालाबाद, जनपद शाहजहाँपुर बताया। आरोपी की जामा तलाशी लेने पर 405 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹1.40 लाख आंकी गई है।

इस बरामदगी के आधार पर थाना मिर्जापुर में मु0अ0सं0 251/2025 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को विधिक कार्यवाही उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

पूछताछ में आरोपी का खुलासा :
अभियुक्त कुलदीप ने बताया कि वह यह अफीम नेपाल बॉर्डर से खरीदकर शाहजहाँपुर, जलालाबाद एवं बरेली क्षेत्रों में ट्रक चालकों व ढाबों पर बेचता था। इस कार्य से उसे भारी आर्थिक लाभ होता था। उसने यह भी बताया कि खरीदार और विक्रेता दोनों अपनी पहचान छिपाकर कार्य करते हैं ताकि पुलिस को कोई संदेह न हो।

बरामद सामान :
1️⃣ 405 ग्राम अवैध अफीम (कीमत ₹1.40 लाख लगभग)
2️⃣ मोटरसाइकिल हीरो डीलक्स (UP27 AQ 1302) — सीज अंतर्गत धारा 207 MV Act
3️⃣ एक मोबाइल फ़ोन POCO रंग काला

गिरफ्तार अभियुक्त :
कुलदीप पुत्र राधाकृष्ण, निवासी कूरा बंडा, थाना जलालाबाद, जनपद शाहजहाँपुर

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम :
1️⃣ थानाध्यक्ष सोनी शुक्ला, थाना मिर्जापुर
2️⃣ व0उ0नि0 सुनील कुमार
3️⃣ उ0नि0 रामपाल सिंह
4️⃣ मु0आ0 373 मो0 इस्माइल
5️⃣ का0 2709 बिजेन्द्र सिंह

👉 थाना मिर्जापुर पुलिस की यह कार्रवाई अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध एक सराहनीय उपलब्धि मानी जा रही है।



Post a Comment

0 Comments