Hot Posts

6/recent/ticker-posts

क्षेत्राधिकारी सदर श्री प्रयांक जैन द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम एवं साइबर जागरूकता पर विशेष बैठक आयोजित


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।
 पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर  प्रयांक जैन द्वारा आज थाना साइबर क्राइम, शाहजहाँपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना साइबर क्राइम के प्रभारी निरीक्षक सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य जनपद में बढ़ते साइबर अपराधों की रोकथाम, प्रभावी कार्रवाई, तकनीकी दक्षता में वृद्धि तथा आमजन में साइबर जागरूकता को सुदृढ़ करना रहा।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर ने ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, एटीएम/डेबिट कार्ड फ्रॉड, सोशल मीडिया फ्रॉड, नकली निवेश योजनाओं आदि जैसे विभिन्न साइबर अपराधों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने निर्देशित किया कि साइबर अपराध से संबंधित किसी भी शिकायत पर तत्काल एवं प्रभावी कार्यवाही की जाए और पीड़ितों को समयबद्ध सहायता प्रदान की जाए।

श्री जैन ने यह भी कहा कि साइबर ठगी की घटनाओं में त्वरित बैंक फ्रीज कार्यवाही कराई जाए तथा संबंधित एजेंसियों से समन्वय बनाकर आर्थिक नुकसान को न्यूनतम किया जाए।

साथ ही, आम नागरिकों को साइबर अपराधों से बचाव हेतु जागरूक करने पर विशेष बल दिया गया। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि—
🔹 किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें,
🔹 OTP या बैंक विवरण साझा न करें,
🔹 संदिग्ध कॉल या मैसेज की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी थाना पुलिस को दें।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि थाना स्तर पर नियमित रूप से साइबर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें विद्यालयों, महाविद्यालयों, बैंकों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को साइबर सुरक्षा संबंधी जानकारी दी जाएगी।

अंत में, क्षेत्राधिकारी सदर ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि साइबर अपराधों की विवेचना में तकनीकी दक्षता, निष्पक्षता एवं तत्परता बनाए रखें, तथा प्रत्येक प्रकरण का निस्तारण पारदर्शी एवं समयबद्ध रूप से किया जाए, जिससे पीड़ितों को शीघ्र न्याय प्राप्त हो सके।

Post a Comment

0 Comments