Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपेगी आम आदमी पार्टी, अवैध तरीके से हो रहे तोड़फोड़ के खिलाफ करेगी विरोध प्रदर्शन

स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

📍शाहजहाँपुर, 06 अक्टूबर 2025


पंचपीर तिराहे से चांदनी वाली पुलिया तक नाले के निर्माण कार्य के दौरान बिना किसी पूर्व नोटिस के मकान और दुकानों को तोड़े जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सोमवार को जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपेंगे।

जानकारी के अनुसार, निर्माण कार्य से स्थानीय नागरिकों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि बिना किसी पूर्व सूचना के की जा रही यह कार्रवाई अनुचित है और प्रशासन को तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य रोकना चाहिए।

इस संबंध में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार यादव ने बताया कि ज्ञापन कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे जिला कलेक्ट्रेट शाहजहाँपुर में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने मीडिया से अपील की है कि वे कार्यक्रम में उपस्थित होकर इस जनसमस्या को जनता तक पहुँचाने में सहयोग करें।

Post a Comment

0 Comments