स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
आज दिनांक 07.10.2025 को थाना तिलहर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खानपुर स्थित नवनिर्मित श्यामवाटिका कॉलोनी में चोरी के संदेह में एक अज्ञात व्यक्ति (उम्र लगभग 45 वर्ष) को चौकीदारों द्वारा पकड़ लिया गया, जबकि दो अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गए।
सूचना प्राप्त होते ही थाना तिलहर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची। वहाँ मौजूद चौकीदारों ने बताया कि बीती रात लगभग 11:30 बजे कॉलोनी में खटखट की आवाज सुनाई दी, जिस पर उन्होंने “चोर-चोर” कहकर शोर मचाया। इस दौरान दो व्यक्ति बाउंड्रीवाल फांदकर भाग निकले, जबकि एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया।
रात्रि लगभग 03:00 बजे पकड़े गए व्यक्ति की स्थिति बिगड़ने पर 112 नंबर पर सूचना दी गई। तत्पश्चात एम्बुलेंस की सहायता से उसे जिला अस्पताल शाहजहाँपुर भेजा गया, जहाँ चिकित्सकों द्वारा परीक्षणोपरांत मृत घोषित किया गया।
मृतक के दाहिने हाथ पर हिन्दी में “उदय बाबी” लिखा हुआ है। मृतक बनियान एवं अण्डरवियर पहने हुए था। उसकी शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय शाहजहाँपुर एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों व उपस्थित व्यक्तियों से वार्ता कर घटना की जानकारी प्राप्त की तथा उपलब्ध तथ्यों के आधार पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई हेतु निर्देश प्रदान किए।
0 Comments