स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
आज दिनांक 07.10.2025 को कलैक्ट्रेट सभागार, शाहजहाँपुर में “उत्तर प्रदेश विधान परिषद की याचिका समिति द्वारा जनपद शाहजहाँपुर का अध्ययन भ्रमण एवं स्थलीय निरीक्षण” के संबंध में एक गोष्ठी आयोजित की गई।
गोष्ठी की अध्यक्षता माननीय अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल द्वारा की गई। इस अवसर पर श्रीमान सुधीर गुप्ता (सदस्य, विधान परिषद), श्रीमान डी.पी.एस. राठौर, जिलाधिकारी महोदय, पुलिस अधीक्षक महोदय, शाहजहाँपुर, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
दिनांक 06 एवं 07 अक्टूबर, 2025 को समिति द्वारा जनपद में संचालित विकास एवं निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता, तकनीकी मानकों एवं जनहित से जुड़ी उपयोगिता का परीक्षण किया गया तथा राज्य एवं केंद्र सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा की गई।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समिति को जनपद की कानून-व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन एवं यातायात व्यवस्था के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। समिति ने जनपद प्रशासन द्वारा किए गए सुरक्षा, व्यवस्थापन एवं समन्वय कार्यों की सराहना की तथा सभी विभागों को गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
गोष्ठी का समापन इस विश्वास के साथ हुआ कि जनपद में शासन की योजनाओं का लाभ अधिक गति एवं पारदर्शिता के साथ जन-जन तक पहुँचेगा।
0 Comments