शाहजहाँपुर, 28 अक्टूबर 2025।
शाहजहाँपुर पुलिस को अपराध पर नियंत्रण अभियान के तहत एक और सफलता हाथ लगी है। थाना रोजा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को एक अवैध तमंचा 315 बोर सहित गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में की गई।
थाना रोजा प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त तैय्यब खाँ पुत्र छोटे खाँ (उम्र 22 वर्ष), निवासी ग्राम पडरा सिकन्दरपुर, थाना रोजा, जनपद शाहजहाँपुर को चौकी गुर्री क्षेत्रान्तर्गत ढेडी पुलिया के पास से 28 अक्टूबर 2025 को समय 04:07 बजे गिरफ्तार किया।
पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध नाजायज तमंचा 315 बोर बरामद किया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 573/25, धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम, थाना रोजा में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम —
0 Comments