Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जैतीपुर पुलिस की बड़ी सफलता: अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 28 अक्टूबर 2025।
शाहजहाँपुर पुलिस को अपराध और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना जैतीपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को 105 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) और एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी तिलहर के नेतृत्व में की गई।
प्रभारी निरीक्षक श्री इतेश तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम बनखण्डी पुलिया से फरीदपुर जाने वाले रास्ते से अभियुक्त अमन यादव पुत्र रविन्द्र सिंह (उम्र 23 वर्ष), निवासी ग्राम अहियापुर, थाना बिथरी चैनपुर, जनपद बरेली को गिरफ्तार किया।

पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से 105 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) और एक आसमानी रंग का मोबाइल फोन बरामद किया गया।
अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0- 235/25, धारा 8/21 NDPS एक्ट, थाना जैतीपुर में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह अपने साथी भूपेन्द्र यादव के साथ मिलकर यह स्मैक ग्राहकों को सप्लाई करने आया था, लेकिन पुलिस की घेराबंदी के दौरान भूपेन्द्र फरार हो गया। अमन यादव ने खुलासा किया कि यह स्मैक दीपक उर्फ भूरा और नासिर, दोनों निवासी कादरगंज, थाना फतेहगंज पूर्वी, जनपद बरेली से खरीदी गई थी।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम —

  1. उपनिरीक्षक – श्री इतेश तोमर
  2. हे0का0 – अजय राणा (नं0 400)
  3. हे0का0 – तैय्यब अली (नं0 79)
  4. का0 – नवीन पंवार (नं0 1802)


Post a Comment

0 Comments