Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर कार्यशाला का आयोजन

स्टेट ब्यूरो हेड ✍️ योगेंद्र सिंह यादव

शाहजहांपुर।
स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के विज्ञान संकाय में “कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence)” विषय पर एक ज्ञानवर्धक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता इंजीनियर रचित कुमार ने विद्यार्थियों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता के विविध प्रकारों, घटकों और इसके सामाजिक-आर्थिक प्रभावों से अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2030 तक वैश्विक एआई बाजार 1.8 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना है। कार्यशाला में नैरो एआई, जनरल एआई, सुपर एआई, ट्रेडिशनल एवं जेनरेटिव एआई जैसे रूपों की विस्तृत जानकारी दी गई।

इंजीनियर रचित कुमार ने कहा कि “विद्यार्थियों को एआई का सदुपयोग करना चाहिए, क्योंकि इसका अत्यधिक या गलत प्रयोग मानव कौशल में कमी का कारण बन सकता है।” उन्होंने बताया कि आने वाले समय में कृत्रिम बुद्धिमत्ता कई पारंपरिक रोजगारों की जगह लेगी, किंतु इसके माध्यम से नए रोजगार और कौशल के अवसर भी तेजी से बढ़ेंगे।

उन्होंने अनुमान जताया कि वर्ष 2030 तक हर तीन में से एक रोजगार कृत्रिम बुद्धिमत्ता से जुड़ा होगा। कार्यशाला में विद्यार्थियों को एआई के घटक तत्व जैसे डेटा, एल्गोरिद्म और कंप्यूटेशन की भूमिका समझाई गई तथा विभिन्न एआई वेबसाइट्स, एप्स और अनुप्रयोगों का प्रदर्शन भी किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ. शिशिर शुक्ला और कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप अवस्थी के निर्देशन में किया गया।
इस अवसर पर राजनंदन सिंह राजपूत, हर्ष पाराशरी, रजत कुमार सिंह, उमेश सिंह, अनामिका शुक्ला, सुमित त्रिवेदी, भानु प्रताप सिंह, शशांक गुप्ता, विपुल दीक्षित सहित कई विद्यार्थी और शिक्षक उपस्थित रहे।




Post a Comment

0 Comments