Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना बंडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई — अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 28 अक्टूबर 2025।
थाना बंडा पुलिस ने अवैध शस्त्र रखने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो अवैध तमंचे 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)क्षेत्राधिकारी पुवायां के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत की गई, जिसका उद्देश्य वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और अवैध शस्त्र, मादक पदार्थों की रोकथाम है।

घटना का विवरण:
उपनिरीक्षक पवन कुमार हमराह पुलिसकर्मियों हेड कॉन्स्टेबल रामसजीवन और कॉन्स्टेबल रोहित कुमार के साथ क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पूरनपुर रोड कर्बला के पास (थाने से करीब 2 किमी पश्चिम दिशा में) दबिश दी और चंदन कश्यप पुत्र नन्हे (उम्र लगभग 18 वर्ष), निवासी रामनगर कॉलोनी, थाना बंडा को गिरफ्तार किया।

जामा तलाशी के दौरान आरोपी के पास से दो तमंचे 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 541/2025, धारा 9(1)ए(1)/25(2) आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:

  1. श्री प्रदीप कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक, थाना बंडा
  2. उ0नि0 पवन कुमार, थाना बंडा
  3. हे0का0 रामसजीवन, थाना बंडा
  4. का0 रोहित कुमार, थाना बंडा

पुलिस की सख्त चेतावनी:
थाना बंडा पुलिस ने कहा है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों, हथियारों के निर्माण या तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।


Post a Comment

0 Comments