Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एआईएमआईएम की जनसभा में शौकत अली का सपा-भाजपा पर तीखा हमला

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट : जहीन खान

सीतापुर। पुराने शहर स्थित रेलवे स्टेशन के पास आयोजित विशाल जनसभा में एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली ने सपा और भाजपा दोनों पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि भाजपा हिंदुओं को डराने का काम करती है, वहीं सपा मुसलमानों में भाजपा का खौफ दिखाकर वोट हासिल करती है।

शौकत अली ने कहा कि हैदराबाद और केरल जैसे राज्यों में कभी मॉब लिंचिंग या साम्प्रदायिक हिंसा नहीं हुई, क्योंकि वहां भाजपा और सपा जैसी राजनीति नहीं है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी को भाजपा समर्थक कहना पूरी तरह निराधार है।

सभा में जिलाध्यक्ष नियाज़ हुसैन ने कहा कि एआईएमआईएम बहुत जल्द उत्तर प्रदेश की एक मजबूत राजनीतिक ताकत के रूप में उभरेगी। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष नूर मोहम्मद, सेंट्रल प्रदेश संरक्षक नईमुद्दीन, संयोजक डॉ. रिजवान अहमद, सचिव मोहम्मद कय्यूम समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सभा के अंत में प्रदेश अध्यक्ष ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शेख बंदे हसन को नमन किया और कहा कि “सीतापुर की धरती के इस वीर सपूत की कुर्बानी हमेशा याद रखी जाएगी।” अंग्रेजी हुकूमत ने लखनऊ के कैसरबाग कोतवाली में इसी दिन उनका सिर धड़ से अलग कर दिया था।



Post a Comment

0 Comments