Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हज़रत सैयद ज़ैद रहमतुल्लाह अलैहि का सालाना उर्स, रूहानी माहौल में सम्पन्न

ब्यूरो रिपोर्ट जहीन खान ✍️ 

बाराबंकी, 10 अक्टूबर 2025

बाराबंकी के ज़ैदपुर कस्बे के मोहल्ला गढ़ी कदीम स्थित हज़रत सैयद ज़ैद रहमतुल्लाह अलैहि की दरगाह पर गुरुवार को सालाना उर्स बड़े अदब और एहतराम के साथ सम्पन्न हुआ। इस मौके पर सलोन शरीफ से तशरीफ़ लाए मियां हज़रत सैयद शाह अहमद हुसैन ज़ाफ़री साहब, ज़ैदपुर चेयरमैन प्रतिनिधि दाऊद अलीम, तथा बड़ी तादाद में उनके मुरीदीन और अक़ीदतमंद मौजूद रहे।

दरगाह पर पहुंचने पर मज़ार कमेटी की ओर से फूल मालाओं के साथ मियां साहब का गर्मजोशी से इस्तकबाल किया गया। इसके बाद मियां साहब ने कुल शरीफ की रीत की शुरुआत की और क़ुरआन की तिलावत से पूरा माहौल रूहानियत से महक उठा।

इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि दाऊद अलीम ने मियां साहब के साथ मज़ार पर फूल और चादर पेश की, जिसे अक़ीदत का नज़राना बताया गया। उन्होंने सभी के लिए अमन और चैन की दुआ भी मांगी।

बताया जाता है कि ज़ैदपुर कस्बा हज़रत सैयद ज़ैद रहमतुल्लाह अलैहि ने ही बसाया था। उनकी पैदाइश को तकरीबन 377 साल हो चुके हैं, और आज भी उनकी याद में हर साल उर्स का आयोजन मोहल्ला गढ़ी कदीम में अक़ीदत और मोहब्बत के साथ किया जाता है।



Post a Comment

0 Comments