स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 15 अक्टूबर 2025।
राजकीय इंटर कॉलेज क्रीड़ा ग्राउंड, खिरनी बाग में चल रहे यू.पी. ट्रेड शो स्वदेशी मेला–2025 में आज एक विशेष कार्यक्रम ‘डांडिया नाइट’ का आयोजन किया गया, जिसने मेले के माहौल में उल्लास और ऊर्जा का नया रंग घोल दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता सहित जनपद की अन्य महिलाओं द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान संगीत, नृत्य और पारंपरिक परिधानों की झलक ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। महिलाओं और बालिकाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी ने कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया। आयोजन का उद्देश्य था — महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक अभिव्यक्ति और सामाजिक एकता को प्रोत्साहन देना।
🎖️ जिलाधिकारी ने प्रतिभागियों को किया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने डांडिया प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सर्वश्रेष्ठ पाँच प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए।
उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि —
“स्वदेशी मेला न केवल हमारे स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को मंच प्रदान कर रहा है, बल्कि यह हमारी पारंपरिक कला, संस्कृति और आत्मनिर्भरता की भावना को भी जीवंत बना रहा है।”
🛍️ ‘वोकल फॉर लोकल’ का प्रतीक बना स्वदेशी मेला
स्वदेशी मेले में स्थानीय कारीगरों, हस्तशिल्पकारों और उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री की जा रही है। यहाँ मिट्टी कला, लकड़ी के शिल्प, घरेलू साज-सज्जा की वस्तुएँ, हैंडलूम, हर्बल उत्पाद और पारंपरिक वस्त्रों की बड़ी विविधता देखने को मिल रही है।
मेला प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक आयोजित हो रहा है, जो 18 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।
💬 जिलाधिकारी की अपील
जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील की कि —
“सभी नागरिक स्वदेशी मेले में अवश्य आएं, स्वदेशी उत्पादों की खरीददारी करें और स्थानीय कारीगरों की दिवाली में रौनक लाएँ। यह मेला प्रधानमंत्री के ‘वोकल फॉर लोकल’ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘स्वदेशी अपनाओ’ अभियान को साकार करने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।”
👩💼 कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारीगण
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव, समस्त उप जिलाधिकारी, एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
मेले में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वदेशी उत्पादों की खरीददारी के माध्यम से स्थानीय उद्यमियों का मनोबल बढ़ाया।
0 Comments