✍️ ब्यूरो रिपोर्ट: जहीन खान, हरदोई
हरदोई। टोडरपुर ब्लॉक की चठिया ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की पोल एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों रुपये की लागत से बनाए गए आरआरसी सेंटर (कूड़ाघर) भ्रष्टाचार और लापरवाही की भेंट चढ़ गए हैं। निर्माण शुरू होने के कुछ ही महीनों में सेंटर की फर्श धंस गई, दीवारों में दरारें पड़ गईं, और अब पूरा ढांचा उपयोग के लायक नहीं रहा।
सरकार का उद्देश्य था कि ग्रामीण क्षेत्रों को कचरा-मुक्त और स्वच्छ बनाया जाए। इसके लिए पंचायतों में आरआरसी सेंटर बनवाए गए ताकि घर-घर से कचरा एकत्रित कर वहां निस्तारित किया जा सके। लेकिन प्रधान और सचिव की मिलीभगत तथा घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग ने इस योजना को मज़ाक बना दिया।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण के दौरान गुणवत्ता की अनदेखी की गई और अधिकारी कभी निरीक्षण के लिए नहीं पहुंचे। नतीजा यह हुआ कि करोड़ों की योजना धरातल पर कागज़ी सफाई अभियान बनकर रह गई।
ग्रामीणों ने मांग की है कि जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और आरआरसी सेंटर को पुनः निर्माण कराकर स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्य को सार्थक किया जाए।

0 Comments