Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान 29 अक्टूबर को शाहजहांपुर दौरे पर रहेंगी महिला जनसुनवाई, शक्ति संवाद, जिला अस्पताल व कारागार का करेंगी निरीक्षण


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 27 अक्टूबर 2025।
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय अध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) डॉ. बबीता सिंह चौहान आगामी 29 अक्टूबर 2025 (बुधवार) को जनपद शाहजहांपुर के दौरे पर रहेंगी। उनके साथ राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सुजीत कुमारी भी उपस्थित रहेंगी।

जारी कार्यक्रम के अनुसार, डॉ. चौहान 28 अक्टूबर की शाम 7:30 बजे लखनऊ से प्रस्थान कर स्थानीय गेस्ट हाउस, शाहजहांपुर में रात्रि विश्राम करेंगी।
अगले दिन 29 अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे वे आईटीआई रौजा, शाहजहांपुर में महिला प्रशिक्षुओं के साथ “शक्ति संवाद कार्यक्रम” में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगी।

इसके बाद 11:30 बजे वे स्थानीय गेस्ट हाउस, शाहजहांपुर में विभिन्न विभागों — महिला कल्याण, बाल विकास, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन, अल्पसंख्यक कल्याण, उद्योग, आजीविका मिशन, पंचायती राज, कौशल विकास, परिवहन, मातृ-शिशु एवं परिवार कल्याण विभाग — की महिलाओं से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगी। इस दौरान वे महिला उत्पीड़न से संबंधित मामलों की समीक्षा और जनसुनवाई भी करेंगी, जिसमें पुलिस अधीक्षक, महिला थानाध्यक्ष और संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे।

दोपहर में 2:45 बजे जिला महिला अस्पताल तथा 4:00 बजे जिला कारागार, शाहजहांपुर का निरीक्षण किया जाएगा। शाम 5:20 बजे वे स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगी और रात्रि विश्राम यहीं करेंगी।

अगले दिन 30 अक्टूबर को प्रातः 9:30 बजे उनका काफिला बरेली के लिए प्रस्थान करेगा, जहाँ वे नवाबगंज विधानसभा क्षेत्र में आयोजित महिला सम्मेलन एवं आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी।



Post a Comment

0 Comments