स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
हरपालपुर। ब्लॉक हरपालपुर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया बालिका इंटर कॉलेज में आज अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन पेस संस्था, जनपद हरदोई द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य विपिन यादव, ममता यादव, रोली शर्मा सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।
संस्था की ओर से अवनीश मिश्रा, बलराम एवं सरस्वती ने बालिकाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं जागरूकता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कीं।
कार्यक्रम में थाना हरपालपुर से आई महिला आरक्षी ममता यादव, संध्या कुमारी एवं शशि भारती ने उपस्थित छात्राओं को टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1090, 1098, 108, 112 व 1076 के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा कि—“बालिकाएं अपने अधिकारों को जानें, पढ़ाई करें और किसी भी प्रकार के अन्याय को सहन न करें, बल्कि उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।”
महिला आरक्षियों ने मिशन शक्ति अभियान के पाँचवें चरण के बारे में भी जानकारी दी और साइबर क्राइम व अन्य अपराधों से सतर्क रहने के सुझाव दिए।
कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को बाल विवाह के विरुद्ध शपथ दिलाई गई और उन्हें बताया गया कि समाज में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है — जब बालिकाएं शिक्षित होंगी, तभी समाज सशक्त और राष्ट्र विकसित होगा।
इस अवसर पर पेस संस्था की सचिव श्रीमती राजविंदर कौर ने कहा कि—“बालिकाओं की शिक्षा समाज के विकास में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यदि हर बालिका शिक्षित होगी, तो एक सशक्त, जागरूक और विकसित समाज का निर्माण संभव होगा।”
कार्यक्रम का समापन पेस संस्था की ओर से सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किया गया।
0 Comments