स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। आगामी UPPCS प्रारंभिक परीक्षा-2025 (UPPCS Prelims Exam-2025) को पूर्णतः शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं नकलविहीन वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से आज रिज़र्व पुलिस लाइन, शाहजहाँपुर के सभागार में एक विस्तृत समन्वय बैठक आयोजित की गई।
बैठक पुलिस अधीक्षक महोदय, शाहजहाँपुर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय की अध्यक्षता एवं क्षेत्राधिकारी नगर महोदय की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी सेक्टर प्रभारी, परीक्षा केंद्र प्रभारी एवं जनपद के थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे।
बैठक के प्रमुख दिशा-निर्देश :
1. परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था :
- प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए।
- संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाएगी।
- परीक्षा केंद्र के चारों ओर 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी।
2. पुलिस बल की समयबद्ध उपस्थिति :
सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी समय से पूर्व अपने ड्यूटी स्थल पर पहुँचें और परीक्षा समाप्ति तक सतर्क रहें।
3. परीक्षा सामग्री की सुरक्षा :
प्रश्नपत्रों के आगमन, वितरण एवं उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षित निकासी तक पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
4. नकल एवं अनुचित गतिविधियों पर रोक :
परीक्षा केंद्रों के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान एवं निगरानी हेतु स्टैटिक और मोबाइल पुलिस टीम तैनात की जाएगी।
5. यातायात व्यवस्था :
परीक्षा केंद्रों के आसपास यातायात बाधित न हो, इसके लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है ताकि आम नागरिकों को असुविधा न हो।
6. निरीक्षण व्यवस्था :
वरिष्ठ अधिकारी परीक्षा के दौरान विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण करेंगे और किसी भी गड़बड़ी पर तत्काल नियंत्रण हेतु कार्रवाई करेंगे।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देश :
महोदय ने कहा कि सभी पुलिसकर्मी वर्दी में अनुशासनपूर्वक ड्यूटी करें, परीक्षार्थियों के प्रति विनम्र रहें, परंतु कानून-व्यवस्था के पालन में किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी जाए और आवश्यकतानुसार त्वरित कार्रवाई की जाए।
पुलिस अधीक्षक महोदय, शाहजहाँपुर का संदेश :
महोदय ने कहा कि परीक्षा दिवस पर शांति व्यवस्था, परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा एवं परीक्षार्थियों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी प्रकार की अनुचित गतिविधि, अफवाह, भीड़भाड़ या कानून-व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न न हो।
0 Comments