शाहजहाँपुर, 02 अक्टूबर 2025।
जनपद शाहजहाँपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित समारोह के दौरान जिलाधिकारी ने चरखा चलाकर बापू को नमन किया तथा दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना एवं स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि –
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने भी गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला। विनका मौर्या ने भाईचारे पर आधारित एक गीत की प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित जनों ने सराहा।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सहित विभिन्न अधिकारीगण एवं कलेक्ट्रेट स्टाफ उपस्थित रहे।
लखनऊ
0 Comments