स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल तथा मेडिकल कॉलेज के सहयोग से इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एम.डी.) इंडेन बॉटलिंग प्लांट, जमौर में एक दिवसीय रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया।
शिविर में ब्लड शुगर, मलेरिया, टाइफाइड, बीपी, वजन आदि की जांच एवं सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर की ब्लड बैंक टीम का नेतृत्व डॉ. शोभा ने किया, जिनके साथ छाया सक्सेना व सतेंद्र वर्मा ने ब्लड कलेक्शन की जिम्मेदारी संभाली। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ददरौल से डॉ. वैभव रस्तोगी, डॉ. रचना रस्तोगी, डॉ. जया, डॉ. पंकज, डॉ. आरिफ, नेत्र परीक्षण अधिकारी अनुराग पांडेय, एल.टी. अनुज व अनिल, फार्मासिस्ट आशीष, स्टाफ नर्स श्वेता एवं किरण आदि ने लगभग 150 कर्मचारियों का चिकित्सकीय परीक्षण किया।
शिविर का शुभारंभ बॉटलिंग प्लांट के मुख्य संयंत्र प्रबंधक श्री कौशल कुमार पंकज द्वारा प्रथम रक्तदान कर किया गया। तत्पश्चात वरिष्ठ प्रबंधक विपुल कुमार ने भी रक्तदान किया।
इस अवसर पर रेडक्रॉस के सचिव डॉ. विजय जौहरी ने कहा कि —
“एक रक्तदान तीन लोगों को जीवनदान प्रदान करता है। रेडक्रॉस सोसाइटी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मानव सेवा के लिए सदैव तत्पर है।”
शिविर में बॉटलिंग प्लांट के अधिकारियों के साथ रेडक्रॉस की ओर से डॉ. राजेंद्र कुशवाहा, अवनीश सक्सेना, पातीराम, पवन सक्सेना एवं विपिन कुमार सक्सेना का विशेष सहयोग रहा।


0 Comments