Hot Posts

6/recent/ticker-posts

🕉️ ‘रामतरंग’ — मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के जीवन पर आधारित संगीतमय श्रद्धांजलि


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

लखनऊ, 20 अक्टूबर 2025

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम भारतवर्ष के प्राण हैं, हर सनातन धर्मावलंबी की अटूट आस्था हैं। प्रभु श्रीराम का जीवन आदर्श हमारे लिए और हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक संस्कारशाला है।

भगवान श्रीराम का पथ ही हमारी नीति है, उनका आदर्श ही हमारी दिशा है। उनका चरित्र हर काल और परिस्थिति में प्रासंगिक एवं प्रेरणास्रोत बना हुआ है। हर हृदय धर्म और सत्य के आलोक से आलोकित हो — यही ‘रामराज्य’ का भाव है, जहाँ ‘सबका साथ, सबका विकास’ साकार होता है।

डबल इंजन की सरकार इसी भाव के साथ कार्य कर रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के तत्वावधान में अयोध्या संरक्षण एवं विकास समिति (ASEVS) द्वारा एक विशेष संगीतमय एल्बम ‘रामतरंग’ प्रस्तुत किया गया है।

इस एल्बम में रामायण के प्रमुख प्रसंगों से प्रेरित 14 भव्य गीत शामिल हैं, जो प्रभु श्रीराम के आदर्श जीवन, उनके त्याग, मर्यादा और धर्म की भावना को सुंदर संगीत के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाते हैं।

यह एल्बम भगवान श्रीराम के प्रति एक सांस्कृतिक श्रद्धांजलि है, जिसका उद्देश्य न केवल उनकी गौरवशाली विरासत के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, बल्कि जनमानस में हमारी सनातन संस्कृति से गहरा जुड़ाव स्थापित करना भी है।

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग एवं इस पवित्र कार्य से जुड़े सभी कलाकारों, रचनाकारों और तकनीकी दल को इस अद्भुत प्रस्तुति के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।

🎵 ‘रामतरंग’ एल्बम सुनने के लिए लिंक:
🔗 YouTube Playlist – रामतरंग


Post a Comment

0 Comments