स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 20 अक्टूबर 2025
दीपों के इस पावन पर्व पर पूरा जनपद उल्लास और प्रकाश से आलोकित है। हर गली, हर घर दीपों से जगमगा उठा है। इसी अवसर पर नागरिकों के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कहा गया कि —
"हर दीये तले मिटे अंधेरा और हर ओर ख़ुशियों का उजाला हो, इसी कामना के साथ दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।"
दीपावली केवल रोशनी का पर्व नहीं, बल्कि स्मृतियों और संवेदनाओं का उत्सव भी है। संदेश में कहा गया कि —
"दिवाली यादों को भी रोशन कर जाती है… आज घर के लिए खील ख़रीदी तो बचपन याद आ गया।"
साथ ही लोगों से अपील की गई कि वे इस दीपावली पर स्थानीय उत्पादों, दुकानों और व्यवसायों को प्रोत्साहन दें ताकि हर घर की दिवाली मनती रहे।
पर्व के अवसर पर प्रशासन एवं पुलिस विभाग ने भी जनपदवासियों से शांति, सौहार्द और सुरक्षा के साथ दीपावली मनाने की अपील की है।
0 Comments