Breaking News

“UPPCS परीक्षा–2025 के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण — सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश”


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

 पुलिस अधीक्षक , शाहजहाँपुर के निर्देशन में आज दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को क्षेत्राधिकारी नगर  द्वारा जनपद में आयोजित उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPCS) प्रारम्भिक परीक्षा–2025 के दृष्टिगत नगर क्षेत्र के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर  ने परीक्षा केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था, कानून-व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण तथा पुलिस बल की तैनाती का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को परीक्षा के दौरान पूर्ण सतर्कता, अनुशासन एवं संवेदनशीलता के साथ ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए।

क्षेत्राधिकारी नगर  ने कहा कि परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न कराना पुलिस विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि परीक्षा केन्द्रों की बाहरी परिधि में अनावश्यक भीड़ एकत्र न होने दें, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सतर्क निगरानी रखी जाए तथा किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था प्रभावित न होने पाए।



साथ ही, ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने हेतु आवश्यक डाइवर्जन, बैरिकेडिंग एवं आवागमन की वैकल्पिक योजना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
क्षेत्राधिकारी नगर महोदय ने परीक्षा में सम्मिलित हो रहे अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सहयोगी, शालीन एवं संवेदनशील व्यवहार अपनाने के लिए भी प्रेरित किया।

इस दौरान क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक, यातायात पुलिस एवं संबंधित पुलिस बल भी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments