स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। नगर निगम शाहजहाँपुर में भ्रष्टाचार का एक मामला प्रकाश में आया है, जहाँ दिलाजाक मोहल्ले की एक अति वृद्ध महिला माल देवी पत्नी स्वर्गीय रनवीर सिंह ने निगम अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
माल देवी का कहना है कि वे लगभग 63 वर्षों से मोहल्ला दिलाजाक में टीपी संख्या 720/बी पर निवास कर रही हैं। उनका नाम पूर्व में वर्ष 2002 और 2007 के नगर पालिका रजिस्टर में “हैसियत रखने वाले” के रूप में दर्ज था और वे नियमित रूप से करों का भुगतान करती रही हैं।
वृद्धा के अनुसार, वर्ष 2018 के रजिस्टर से उनका नाम बिना किसी सूचना के हटा दिया गया, जबकि मकान के मालिकाने हक का मामला वर्तमान में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में विचाराधीन है।
माल देवी ने नगर निगम के अधिकारियों पर ₹10,000 की रिश्वत लेकर नाम हटाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि पहले भी वह मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को प्रार्थना पत्र दे चुकी हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
वृद्धा ने अब नगर आयुक्त शाहजहाँपुर से शिकायत कर संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की मांग की है, साथ ही अपने नाम को पुनः निगम के रजिस्टर एवं कंप्यूटर अभिलेखों में दर्ज कराने की अपील की है।
माल देवी ने कहा कि वे एक साधारण पृष्ठभूमि की विधवा महिला हैं, जिनकी आय का एकमात्र साधन पेंशन है, और वे बीमारियों से ग्रसित हैं। उन्होंने कहा कि अब उनमें सामाजिक लड़ाई लड़ने की शक्ति नहीं बची, इसलिए वे प्रशासन से न्याय की उम्मीद कर रही हैं।

0 Comments