Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बेटियों के सशक्तिकरण हेतु व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का शुभारंभ


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव
✍🏻 

शाहजहांपुर, 4 नवम्बर।
बेटियों को सशक्त बनाकर आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर करने के उद्देश्य से मंगलवार को विकास भवन सभागार में “मनन प्रोजेक्ट” कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
यह कार्यक्रम पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों की छात्राओं के लिए पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर छात्राओं और शिक्षकों के लिए विकासात्मक कक्षाओं का भी आयोजन हुआ।


🌸 बेटियों को आत्मविश्वास और सशक्तता की ओर प्रेरित किया गया

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी और सीडीओ ने मातृत्व सोशल वेलफेयर सोसायटी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज में बेटियों को आत्मविश्वास और साहस के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
डीएम ने कहा — “बेटियों को अपनी आंतरिक शक्ति को पहचानकर खुद और दूसरों के लिए प्रेरणा बनना चाहिए।”

सोसायटी की काउंसलर अनुज्ञा मिश्रा ने छात्राओं को आत्मबल बढ़ाने, भय और झिझक दूर करने के टिप्स दिए।
बीएसए दिव्या गुप्ता ने नगर क्षेत्र की 100 बालिकाओं को कार्यशाला में शामिल कर विशेष प्रशिक्षण दिलाया।


🏅 सक्रिय छात्राओं को किया जाएगा सम्मानित

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने घोषणा की कि इन कक्षाओं में सक्रिय रूप से भाग लेने वाली छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयासों से छात्राओं में आत्मबल और आत्मनिर्भरता की भावना विकसित होगी।



🌼 जिलेभर में लागू होगी पहल

सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन और मातृत्व सोशल वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त सहयोग से यह पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है।
इसके अगले चरण में यह कार्यक्रम जनपद के सभी 16 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में संचालित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य 16 छात्राओं को सशक्तिकरण के मॉडल के रूप में तैयार करना है, ताकि यह पहल भविष्य में पूरे जिले में विस्तारित की जा सके।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता, जिला प्रवेश अधिकारी गौरव मिश्रा, मातृत्व सोशल वेलफेयर सोसायटी की टीम एवं शिक्षिकाएं, वार्डन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments