Hot Posts

6/recent/ticker-posts

स्वामी शुकदेवानंद खेल महोत्सव के तीसरे दिन भी खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम रस्साकशी, दौड़ और गोला फेंक में स्टाफ ने भी दिखाया उत्साह


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।
स्वामी शुकदेवानंद खेल महोत्सव के तीसरे दिन खेल मैदानों में जोश और प्रतिस्पर्धा का माहौल देखने को मिला। मुमुक्षु शिक्षा संकुल की विभिन्न संस्थाओं के खिलाड़ियों ने फुटबॉल, लंबी कूद, रिले रेस, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ जैसी प्रतियोगिताओं में अपना शानदार प्रदर्शन किया।

फुटबॉल प्रतियोगिता श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ में तथा दौड़ व लंबी कूद की प्रतियोगिताएं स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज परिसर में संपन्न हुईं।
इसी क्रम में शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए रस्साकशी, गोला फेंक और 50 मीटर दौड़ का आयोजन भी किया गया, जिसमें स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

रूहेलखंड विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह ने खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई की। प्रतियोगिताएं खेल एवं शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. अजीत सिंह चारग एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. प्रांजल शाही के निर्देशन में संपन्न हुईं।
इस अवसर पर डॉ. अवनीश मिश्र, डॉ. संजय सिंह, मनोज पांडेय, प्रो. देवेंद्र सिंह, डॉ. जयशंकर ओझा, प्रो. अनुराग अग्रवाल, डॉ. आलोक सिंह, डॉ. रमेश चंद्रा, डॉ. सुजीत वर्मा, डॉ. संदीप अवस्थी, मेजर अनिल मालवीय, श्री अक्षत दीक्षित, अरुण कुमार सहित कई प्राध्यापक उपस्थित रहे।


🥇 प्रतियोगिता परिणाम

फुटबॉल:
जूनियर वर्ग – एसएसएमवी
सीनियर वर्ग – एसएस कॉलेज

100 मीटर दौड़:
जूनियर बालक – अंश मोहन मिश्रा (स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज)
जूनियर बालिका – अनुष्का कटारिया (एसएसएमवी)

200 मीटर दौड़:
सीनियर बालक – सत्येंद्र यादव (एसएस लॉ कॉलेज)
सीनियर बालिका – दुर्गा (एसएस कॉलेज)
जूनियर बालक – उदय राज (स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज)
जूनियर बालिका – शगुन कुमारी (एसएसएमवी)

400 मीटर दौड़:
सीनियर बालक – अभिषेक (एसएस कॉलेज)
सीनियर बालिका – गुनगुन (एसएस कॉलेज)
जूनियर बालक – उस्मान अली (स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज)

लंबी कूद:
सीनियर बालक – सत्येंद्र यादव (एसएस कॉलेज)
सीनियर बालिका – वृंदा (एसएस कॉलेज)
जूनियर बालक – विशाल राठौर (स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज)
जूनियर बालिका – पल्लवी (एसएसएमवी)

4×100 मीटर रिले:
सीनियर बालक – एसएस लॉ कॉलेज
सीनियर बालिका – एसएस कॉलेज
जूनियर बालक – स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज
जूनियर बालिका – एसएसएमवी

4×200 मीटर रिले:
सीनियर बालक – एसएस कॉलेज
सीनियर बालिका – एसएस कॉलेज
जूनियर बालक – स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज



👩‍🏫 स्टाफ हेतु प्रतियोगिताएं

रस्साकशी:
विजेता – एसएस कॉलेज

50 मीटर दौड़:

  • 30 वर्ष से अधिक आयुवर्ग – डॉ. मृदुल पटेल
  • 40 वर्ष से अधिक आयुवर्ग – डॉ. बलवीर शर्मा
  • 50 वर्ष से अधिक आयुवर्ग – मेजर अनिल मालवीय

गोला फेंक:

  • महिला वर्ग – अनामिका शुक्ला (एसएस कॉलेज)
  • पुरुष वर्ग – अमित कुमार (एसएस लॉ कॉलेज)

तीसरे दिन के रोमांचक मुकाबलों ने खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार किया। महोत्सव के आगामी दिवसों में और भी प्रतिस्पर्धात्मक खेलों के आयोजन की तैयारी जोरों पर है।

Post a Comment

0 Comments