स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर।
अवैध शस्त्रों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुवायाँ पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को अवैध तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी पुवायाँ के कुशल पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।
दिनांक 04 नवम्बर 2025 को गश्त के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम बसखेड़ा रहदेवा तिराहे पर अवैध हथियार के साथ किसी अपराध की योजना बना रहा है। सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और संदिग्ध व्यक्ति को मौके से पकड़ लिया।
पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम बालकराम पुत्र मान सिंह (उम्र 30 वर्ष) निवासी ग्राम बसखेड़ा खुर्द, थाना पुवायाँ, जनपद शाहजहाँपुर बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।
पुलिस ने अभियुक्त को धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:
- मु.अ.सं. 0509/2025 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस थाना पुवायाँ
- मु.अ.सं. 553/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पुवायाँ
- मु.अ.सं. 798/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पुवायाँ
गिरफ्तारी टीम:
- उपनिरीक्षक नीरज कुमार सिंह
- हेड कांस्टेबल रामवीर सिंह (671)
- कांस्टेबल सोम कुमार (1947)
थाना पुवायाँ पुलिस द्वारा की गई इस तत्पर कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी पर लगाम लगाने में सफलता मिली है।

0 Comments