संवाददाता लखनऊ ✍🏻
लखनऊ। थाना कैसरबाग क्षेत्र में नए आपराधिक कानूनों के तहत 3 नए कानून जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें पुलिस टीम ने क्षेत्र के नागरिकों को नए कानूनों, उनकी धाराओं और उनके महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान चौकी प्रभारी ने बताया कि हर नागरिक के लिए कानून की जानकारी आवश्यक है, ताकि वह अपने अधिकारों और कर्तव्यों को भली-भांति समझ सके। उन्होंने कहा कि कानून की समझ ही समाज में न्याय, व्यवस्था और शांति बनाए रखने की नींव है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कानून का पालन करें और समाज में सौहार्द, सहयोग और एकता की भावना को मजबूत करें।
इस जागरूकता कार्यक्रम में क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों के साथ-साथ बड़ी संख्या में युवा भी शामिल हुए।
पुलिस अधिकारियों ने लोगों को साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा और हेल्पलाइन नंबर (112, 1090, 1930, 1076) की जानकारी भी दी।
कार्यक्रम के दौरान उपनिरीक्षक अरविंद कुमार, पीर मोहम्मद, रामकेश सिंह, प्रशांत कुमार, सीमा यादव, प्रियंका, विशाल सिंह, गौरव बाजपेई, चंदन मिश्रा, मुख्य आरक्षी शेष नाथ तिवारी, आरक्षी अनीश वर्मा और इरशाद अहमद सहित पूरी पुलिस टीम मौजूद रही।

0 Comments