Hot Posts

6/recent/ticker-posts

फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर करोड़ों का लाभ उठाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार — वजीरगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई


संवाददाता लखनऊ ✍🏻 

लखनऊ।📍
थाना वजीरगंज पुलिस और आर्थिक अपराध विवेचना शाखा, कमिश्नरेट लखनऊ की संयुक्त टीम ने फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर करोड़ों रुपये का अनुचित लाभ उठाने वाले एक मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुकदमा संख्या 144/2024 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी भा.दं.सं. के तहत दर्ज मामले में अभियुक्त संतोष कुमार गुप्ता पुत्र बृजराज गुप्ता निवासी 147/253 निजामपुर मल्हौर, थाना चिनहट, लखनऊ (मूल निवासी – ग्राम व पोस्ट शाहपुर, थाना मसौली, जनपद बाराबंकी, उम्र लगभग 50 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त पर आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कूट रचित दस्तावेज तैयार किए और उन्हें रजिस्ट्री कार्यालय में पंजीकृत कराकर अन्य व्यक्तियों को बेच दिया, जिससे करोड़ों का अनुचित लाभ अर्जित किया गया। इस पूरे प्रकरण में रजिस्ट्री कार्यालय के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत भी सामने आई है।

इस संबंध में वादी प्रभाष सिंह, उप पंजीयक द्वितीय, रजिस्ट्री भवन कैसरबाग, लखनऊ द्वारा तहरीर दी गई थी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया।

लगातार प्रयासों के बाद पुलिस टीम ने दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को शाम 4:00 बजे अभियुक्त संतोष कुमार गुप्ता को चौक मल्लहौर, चिनहट लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
1️⃣ प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश कुमार त्रिपाठी, थाना वजीरगंज
2️⃣ उप निरीक्षक श्री उमाकान्त तिवारी, आर्थिक अपराध विवेचना शाखा
3️⃣ उप निरीक्षक श्री मनमोहन दुबे, आर्थिक अपराध विवेचना शाखा

पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा उसके सहयोगियों की तलाश भी जारी है।


Post a Comment

0 Comments