Breaking News

प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण देखा गया, जनपदभर में प्रभात फेरी और रैली के साथ गूंजा “वंदे मातरम्”


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर विकास भवन सभागार में आज एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन किया गया और माननीय प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री जी के संबोधन का सजीव प्रसारण देखा गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता परियोजना निदेशक ने की। उन्होंने कहा कि “वंदे मातरम्” ने देश को एकता और अखंडता के सूत्र में बांधने में अहम भूमिका निभाई है। यह गीत आज़ादी के आंदोलन का प्रेरणास्रोत रहा है और इसने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जन-जन के हृदय में राष्ट्रभक्ति की ज्वाला प्रज्वलित की।

उन्होंने आगे कहा —

“हमारे वीर सपूतों ने जब भी बलिदान दिया, उनके मुख से अंत में ‘वंदे मातरम्’ ही निकला। यह गीत हमारे राष्ट्र के सम्मान, एकता और समर्पण का प्रतीक है। हमें अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”


चार चरणों में होंगे वर्षभर कार्यक्रम

जनपद में राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 07 नवम्बर 2025 से 07 नवम्बर 2026 तक चार चरणों में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


जनपदभर में प्रभात फेरी, रैली और सामूहिक गायन

बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों सहित सभी शिक्षण संस्थानों में वंदे मातरम् आधारित विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं —
प्रभात फेरियाँ, रैलियाँ और “वंदे मातरम्” की धुन पर मार्च पास्ट कर विद्यार्थियों ने राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया।
विद्यालयों में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम् का गायन किया, जिससे पूरा जनपद देशभक्ति के भाव से गूंज उठा।



कार्यक्रम में रहे उपस्थित अधिकारी

इस अवसर पर पीडीडीआरडीए अवधेश राम, जिला विकास अधिकारी ऋषिपाल सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रताप सिंह सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments