स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
यातायात माह नवंबर-2025 के अंतर्गत आज राजकीय पॉलिटेक्निक शाहजहाँपुर में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यातायात पुलिस, परिवहन विभाग और माई भारत की संयुक्त टीम ने विशेष यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
इस दौरान प्रशिक्षुओं को सड़क सुरक्षा, हेलमेट-सीट बेल्ट के प्रयोग, ओवरस्पीडिंग से बचाव और नशे में वाहन न चलाने के महत्व पर जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में प्रभारी यातायात विनय कुमार पाण्डेय ने युवाओं से अपील की कि वे “राहगीर (Good Samaritan)” बनकर सड़क हादसों में घायलों की मदद करें और शासन द्वारा दिए जाने वाले ₹25,000 नकद पुरस्कार का लाभ उठाएँ।
क्षेत्राधिकारी यातायात ने कहा — “युवाओं को खुद भी यातायात नियमों का पालन करना चाहिए और समाज को भी प्रेरित करना चाहिए, क्योंकि सड़क सुरक्षा सामूहिक जिम्मेदारी है।”
एआरटीओ (प्रवर्तन) ने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से ट्रैफिक नियमों पर जानकारी दी, जबकि जिला युवा अधिकारी (माई भारत) ने “सड़क सुरक्षा मित्र योजना” की जानकारी साझा की।
प्रधानाचार्य राहुल बाधवा ने सभी अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम के उपरांत विद्यार्थियों ने क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया और वाहनों पर सड़क सुरक्षा संदेश वाले स्टिकर लगाए। इस दौरान यातायात पुलिस ने 350 वाहनों के चालान किए, जबकि 50 ई-रिक्शा चालान एवं 3 को सीज किया गया।
अंत में सभी प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करेंगे और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे।

0 Comments