Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने किया मतदाता गणना प्रपत्र वितरण का शुभारंभ शाहजहांपुर की सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में शुरू हुआ वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन नामावलियों के प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को पूरे जनपद में कर दी गई।

जनपद स्तर पर इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने 135-शाहजहांपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या-10, प्राथमिक विद्यालय पैना बुजुर्ग (कक्ष संख्या-1) पर उपस्थित रहकर किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बीएलओ के माध्यम से मतदाताओं को गणना प्रपत्र (Enumeration Forms) का वितरण कराया।

इसी क्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने 136-ददरौल विधानसभा क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या-44, प्राथमिक स्कूल अजीजगंज पर मतदाताओं को गणना प्रपत्रों का वितरण प्रारंभ कराया। वहीं, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने 135-शाहजहांपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या-40, प्राथमिक विद्यालय तिउलक पर बीएलओ के माध्यम से मतदाताओं को प्रपत्र वितरित कर अभियान की शुरुआत की।


विधानसभा स्तर पर सभी निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्रों के एक-एक मतदेय स्थल पर उपस्थित रहे और बीएलओ की मदद से गणना प्रपत्रों के वितरण कार्य का शुभारंभ कराया।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी सदर संजय कुमार पांडेय समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments