Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र ने किया नालियों की सफाई अभियान का निरीक्षण, जनता से जनसुनवाई में सुनी समस्याएँ


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर।
नगर निगम शाहजहांपुर द्वारा “मेरा शहर – मेरा घर” अभियान के अंतर्गत शहर की स्वच्छता और नागरिक सुविधाओं को लेकर विशेष पहल की जा रही है। इसी क्रम में नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र के निर्देशानुसार 01 नवंबर से 07 नवंबर 2025 तक पूरे महानगर के सभी वार्डों में नालियों की विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

नगर आयुक्त ने मंगलवार को सदर बाजार क्षेत्र में चल रहे सफाई अभियान का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने स्वयं अपनी उपस्थिति में नालियों की सफाई कराई और निर्देश दिए कि सफाई के बाद निकली सिल्ट एवं कचरे को तुरंत उठवाया जाए ताकि आमजन को आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक चन्द्रवीर सागर, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि अनूप सिंह सहित अन्य कर्मचारी व स्थानीय लोग मौजूद रहे।


जनसुनवाई दिवस में नागरिकों ने रखी समस्याएँ, नगर आयुक्त ने दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश

इसी क्रम में नगर निगम मुख्यालय पर नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र की अध्यक्षता में जनसुनवाई दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया, जो प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला।
कार्यक्रम के दौरान नागरिकों ने सफाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था, नाली निर्माण तथा कर विभाग से संबंधित समस्याएँ रखीं। नगर आयुक्त ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।

जनसुनवाई दिवस में कुल 4 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनके समाधान हेतु तत्काल कार्यवाही प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त राजकुमार गुप्ता, तरुण प्रताप सिंह, महाप्रबंधक जल विजय नारायण मौर्य, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कुमार मिश्रा, मुख्य अभियंता आशीष त्रिवेदी, अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार गुप्ता समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments