Breaking News

शान्ति व्यवस्था हेतु एस.पी. ने सदर बाजार क्षेत्र में की पैदल गश्त


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 03 नवंबर 2025
त्योहारों के दौरान जनपद में शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा आज थाना सदर बाजार क्षेत्र में पैदल गश्त की गई। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सहित पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा।

गश्त के दौरान एस.पी. ने मुख्य बाजार, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों एवं यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा जनता से संवाद स्थापित कर सतर्क एवं सहयोगी बने रहने की अपील की।

एस.पी. द्वारा दिए गए मुख्य दिशा-निर्देश:
👉 थाना क्षेत्र में सतत पैदल गश्त एवं रात्रिकालीन पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाए।
👉 संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं पर सतर्क दृष्टि रखी जाए।
👉 बाजारों में यातायात व्यवस्था सुचारू रखी जाए ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
👉 त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु बीट स्तर पर पुलिस की सक्रियता बढ़ाई जाए।

एस.पी. ने गश्त के दौरान नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि –

“जनसहयोग से ही शान्ति व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाया जा सकता है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या आपात स्थिति की सूचना तत्काल पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर दें।”

📍गश्त में शामिल पुलिस बल: थाना सदर बाजार एवं महिला थाना की टीम उपस्थित रही।

Post a Comment

0 Comments