स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 03 नवंबर 2025
यातायात माह – नवंबर के अंतर्गत सोमवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) रोजा में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी यातायात श्री विनय कुमार पांडेय के नेतृत्व में किया गया, जो क्षेत्राधिकारी यातायात श्री संजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर एवं पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:
👉 प्रशिक्षुओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई।
👉 हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग पर विशेष बल दिया गया।
👉 शराब पीकर या मोबाइल फोन का प्रयोग कर वाहन न चलाने की सलाह दी गई।
👉 ओवरस्पीडिंग, ट्रिपल राइडिंग और स्टंट से बचने पर जोर दिया गया।
👉 सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की सहायता करने एवं राहवीर योजना के लाभों के बारे में बताया गया।
महत्वपूर्ण अपीलें:
1️⃣ दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाएँ।
2️⃣ वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें।
3️⃣ ओवरस्पीडिंग, ट्रिपल राइडिंग एवं स्टंट से बचें।
4️⃣ नशे की हालत में वाहन न चलाएँ; ऐसे किसी चालक की सूचना 112 पर दें।
5️⃣ सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद कर राहवीर बनें — उत्तर प्रदेश सरकार की राहवीर योजना के तहत ₹25,000 व प्रशस्ति पत्र प्राप्त करें।
सीओ ट्रैफिक श्री संजय कुमार सिंह का संदेश:
“यातायात नियमों का पालन केवल आपके लिए नहीं, बल्कि सड़क पर चल रहे प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। सुरक्षित यातायात आदतें ही जीवन सुरक्षा का आधार हैं।”
कार्यक्रम में उपस्थित:
प्राचार्य, शिक्षकगण, प्रशिक्षु, पी.टी.ओ. शाहजहाँपुर श्री आर.पी. गौतम एवं यातायात पुलिस टीम मौजूद रही।
अन्य गतिविधियाँ:
कार्यक्रम के पश्चात यातायात पुलिस टीम द्वारा रोजा अड्डा एवं जी.आई.सी. तिराहा पर भी विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया, जहां आमजन को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।


0 Comments