स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 6 नवम्बर 2025।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे जनपद में 07 नवम्बर 2025 से 07 नवम्बर 2026 तक चार चरणों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस एक वर्ष की अवधि में “वंदे मातरम्” के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को जन-जन तक पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है।
🗓️ चार चरणों में कार्यक्रम होंगे –
1️⃣ प्रथम चरण (शुभारम्भ सप्ताह): 7 से 14 नवम्बर 2025 तक
2️⃣ द्वितीय चरण (गणतंत्र दिवस के साथ): 19 से 26 जनवरी 2026 तक
3️⃣ तृतीय चरण (हर घर तिरंगा अभियान के साथ): 7 से 15 अगस्त 2026 तक
4️⃣ चतुर्थ चरण (समापन सप्ताह): 1 से 7 नवम्बर 2026 तक
📚 7 नवम्बर को पूरे जनपद में एक साथ “वंदे मातरम्” का गान
जिलाधिकारी ने बताया कि 7 नवम्बर 2025 को सुबह 10:00 बजे जनपद के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों में राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन किया जाएगा।
साथ ही विद्यार्थियों को “वंदे मातरम्” का इतिहास, अर्थ एवं संदेश समझाया जाएगा।
🏫 उच्च शिक्षा संस्थानों में सेमिनार, संगोष्ठी, परिचर्चा एवं लैक्चर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
📯 शहीद स्मारकों एवं स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्थलों पर पुलिस, पीएसी, स्काउट-गाइड के बैंड द्वारा “वंदे मातरम्” की धुन बजाई जाएगी।
🎨 स्कूलों में देशभक्ति आधारित रंगोली, भाषण, निबंध, काव्य पाठ एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
🎥 साथ ही वंदे मातरम् थीम पर आधारित देशभक्ति फिल्मों का प्रदर्शन और प्रभात फेरी एवं रैली के माध्यम से “वंदे मातरम्” का संदेश जन-जन तक पहुँचाया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि “वंदे मातरम् के 150 वर्ष” का यह आयोजन जनपद में भव्य एवं उत्साहपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा, ताकि हर नागरिक के मन में राष्ट्रगीत के प्रति गर्व और समर्पण की भावना जागृत हो। 🇮🇳
0 Comments