स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 6 नवम्बर 2025।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण में चल रहे “अभियान तलाश वांछित/वारंटी अपराधी एवं संदिग्ध व्यक्ति-वाहन चेकिंग, रोकथाम जुर्म-जरायम/गश्त” के दौरान थाना मिर्जापुर पुलिस टीम ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की।
दिनांक 23 अक्टूबर 2025 को वादी प्रदीप कुमार निवासी ग्राम बानगांव द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना मिर्जापुर में मु0अ0सं0–249/2025, धारा 105/115(2)/352 भा0द0सं0 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
इस प्रकरण की विवेचना थानाध्यक्ष मिर्जापुर द्वारा की जा रही थी। उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई थी।
आज 06 नवम्बर 2025 को मुखबिर की सटीक सूचना पर थानाध्यक्ष मिर्जापुर मय हमराहीगण ने बल्देपुर मोड़ से समय लगभग 09:50 बजे अभियुक्त नन्हेलल्ला पुत्र सुन्दरपाल, निवासी ग्राम बानगांव, थाना मिर्जापुर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
🔹 गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
- नाम: नन्हेलल्ला पुत्र सुन्दरपाल
- निवासी: ग्राम बानगांव, थाना मिर्जापुर, जनपद शाहजहाँपुर
- उम्र: लगभग 50 वर्ष
- गिरफ्तारी स्थान/समय: बल्देपुर मोड़, दिनांक 06.11.2025, समय 09:50 बजे
🔹 पंजीकृत अभियोग:
मु0अ0सं0–249/2025, धारा 105/115(2)/352 भा0द0सं0
🔹 अपराधिक इतिहास:
अभियुक्त पर पूर्व में दर्ज 11 आपराधिक मुकदमे, जिनमें एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, एससी/एसटी एक्ट और गंभीर धाराएं जैसे 307 व 376 भा0द0सं0 शामिल हैं।
🔹 गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
1️⃣ थानाध्यक्ष सोनी शुक्ला, थाना मिर्जापुर
2️⃣ का0 गोपाल (2470)
3️⃣ का0 पूरनचंद (644)
4️⃣ का0 निखिल बैंसला (2233)
👉 शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई जनपद में कानून-व्यवस्था की सुदृढ़ता को दर्शाती है।

0 Comments