स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर।
जनपद शाहजहांपुर की आशाओं ने वर्षों से लंबित भुगतान को लेकर आज राज्य भवन शाहजहांपुर का रुख किया। आशा संगठन की जिला अध्यक्ष कमलजीत कौर, जिला सचिव सुनीता त्रिपाठी और मीडिया प्रभारी रविन्द्रा के नेतृत्व में भारी संख्या में आशा व संगिनी कार्यकर्ता वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना के आवास पर एकत्र हुईं।
आशाओं ने मंत्री जी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि 2006 से लगातार सेवाएं देने के बावजूद कई वर्षों से विभिन्न योजनाओं का भुगतान रोका गया है। इनमें आभा आईडी, सी-बैक फॉर्म, टीबीआई, फाइलेरिया, पल्स पोलियो, जेएसवाई प्रसव भुगतान, साड़ी वाउचर और ट्रेनिंग मानदेय जैसी मदें शामिल हैं।
संगठन का आरोप है कि बीसीपीएम शैलेन्द्र कुमार मावलखेड़ा व वीसीपीएम भावलखेड़ा द्वारा भुगतान रोका गया है, जबकि बार-बार ज्ञापन देने और धरना करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई।
आशाओं ने कहा कि यदि 31 अक्टूबर तक पूरा भुगतान खातों में नहीं भेजा गया, तो वे राज्य भवन पर दिन-रात रुककर धरना जारी रखेंगी। संगठन ने चेतावनी दी है कि किसी भी आशा के साथ अभद्रता या अनहोनी होती है तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
धरने का नेतृत्व कमलजीत कौर (जिला अध्यक्ष व राज्य उपाध्यक्ष), सुनीता त्रिपाठी (सचिव) और रविन्द्रा (मीडिया प्रभारी) ने किया।
📍 मुख्य मांगे:
- 8 वर्ष से लंबित टीबीआई भुगतान जारी किया जाए।
- 4 वर्ष से रुका साड़ी वाउचर भुगतान मिले।
- जेएसवाई, फाइलेरिया व पल्स पोलियो भुगतान तुरंत हो।
- भ्रष्ट अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाए।
“जब तक पूरा भुगतान खातों में नहीं पहुंचता, आंदोलन जारी रहेगा” — आशा संगठन, शाहजहांपुर

0 Comments