स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 19 दिसम्बर 2025:
जनपद शाहजहाँपुर में पड़ रही अत्यधिक शीतलहर एवं घने कोहरे को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के क्रम में दिनांक 20 दिसम्बर 2025 को कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं हेतु अवकाश घोषित किया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह अवकाश जनपद के समस्त परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई एवं मदरसा (उत्तर प्रदेश बोर्ड से संचालित) विद्यालयों में लागू रहेगा।
हालांकि, आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि समस्त प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं अन्य सहयोगी स्टाफ विद्यालय में उपस्थित रहकर नियमित शासकीय एवं विद्यालयी कार्यों का संपादन सुनिश्चित करेंगे।
जिला प्रशासन ने संबंधित सभी विद्यालयों को निर्देशित किया है कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए, जिससे छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सावधानियां बरती जा सकें।
0 Comments