स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। जनपद में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नियम विरुद्ध संचालित वाहनों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्री सर्वेश कुमार सिंह, यात्री/माल कर अधिकारी श्री आर.पी. गौतम तथा सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) श्री विकास कुमार यादव द्वारा जनपद के विभिन्न मार्गों पर संयुक्त रूप से यह अभियान संचालित किया गया।
अभियान के दौरान कुल 151 वाहनों के विरुद्ध चालान/बन्द की कार्रवाई की गई। कार्रवाई में ओवरलोड ट्रक, बस, बिना फिटनेस, बिना हेलमेट, रॉन्ग साइड, ड्रंकन ड्राइविंग, निजी वाहन तथा बिना परावर्ती टेप लगे वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई शामिल रही। इस दौरान कुल 6.75 लाख रुपये का प्रशमन शुल्क आरोपित किया गया।
परिवहन विभाग ने समस्त वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों का संचालन वैध प्रपत्रों एवं यातायात नियमों के अनुरूप ही करें। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अनाधिकृत एवं नियम विरुद्ध संचालित वाहनों के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जारी रहेगा, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

0 Comments