Breaking News

थाना कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 157.8 ग्राम चरस व ₹590 नकद के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 30 दिसम्बर 2025।

जनपद में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 157.8 ग्राम नशीला पदार्थ (चरस) तथा ₹590 नकद के साथ एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस टीम ने ई-चार्जिंग प्वाइंट चौराहे के पास नंदीशाला/गौशाला के सामने से अभियुक्त आशीष कुमार पुत्र कृष्ण चंद्र गुप्ता, निवासी मोहल्ला जियाखेल, थाना कोतवाली, जनपद शाहजहाँपुर (उम्र लगभग 37 वर्ष) को दिनांक 30.12.2025 को समय 11:04 बजे गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 157.8 ग्राम चरस एवं ₹590 नकद बरामद किया गया। इस संबंध में थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर पर मु0अ0सं0 512/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास अत्यंत लंबा है, जिसमें एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट, आवकारी अधिनियम, चोरी, गैंगस्टर एक्ट, गुण्डा एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में दर्ज लगभग 19 मुकदमे शामिल हैं।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह, उ0नि0 ललित शर्मा, उ0नि0 भूपेन्द्र राणा एवं कांस्टेबल रोहित कुमार शामिल रहे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनपद में नशे के कारोबार के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा तथा ऐसे अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। आमजन से भी अपील की गई है कि नशीले पदार्थों से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

Post a Comment

0 Comments