स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 30 दिसंबर।
अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तनाव से मुक्त रहकर कार्य कैसे करें विषय पर विचार–विमर्श गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों, खंड विकास अधिकारियों, लेखपालों एवं पंचायत सचिवों सहित लगभग 600 अधिकारियों–कर्मचारियों को करीब 100 प्रकार की प्रेरणादायी पुस्तकें भेंट की गईं।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य और पारिवारिक जीवन के बीच संतुलन बनाकर खुश रहकर काम करना ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने संघर्ष भरी कहानियों और मोटिवेशनल अनुभवों के माध्यम से अधिकारियों–कर्मचारियों को प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि छोटे–छोटे कार्यों से पहचान बनती है, मेहनत के साथ जोखिम से बचते हुए कार्य करना चाहिए तथा तनाव से दूर रहकर स्वयं को स्वस्थ रखना आवश्यक है।
उन्होंने तकनीक के अधिकतम उपयोग, भावनात्मक जुड़ाव के साथ जनसेवा, मानसिक सक्रियता बनाए रखने और किताबें पढ़ने की आदत विकसित करने पर जोर दिया। साथ ही जनवरी–मार्च की कार्यप्रगति के आधार पर प्रत्येक तहसील से तीन–तीन लेखपालों एवं पंचायत सचिवों को पुरस्कृत करने की घोषणा की।
गोष्ठी के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने भी अपने अनुभव साझा कर अधिकारियों का उत्साहवर्धन किया। अंत में जिलाधिकारी ने जनपद की बेहतर रैंकिंग के लिए सभी को बधाई देते हुए समन्वय के साथ निरंतर बेहतर कार्य करने का आह्वान किया।



0 Comments