ब्यूरो चीफ तशरीफ़ अली मेरठ ✍️
मेरठ। माछरा ब्लॉक के सभी परिषदीय स्कूलों में बुधवार 10 दिसम्बर 2025 को मौखिक परीक्षा गुरुवार 11 दिसंबर 2025 से लिखित अर्धवार्षिक परीक्षा 2025–26 का आयोजन शुरू हो गया। आदर्श प्राथमिक विद्यालय बहरोड़ा पी.एम. श्री बहरोड़ा, नंगली किठौर शौलदा, बहलोलपुर, राधना, किठौर, माछरा, हसनपुर, रछोती डेरियों, जड़ौदा सहित सभी स्कूलों में परीक्षा सुचारु रूप से प्रारंभ कराई गई।
यह परीक्षा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मेरठ श्रीमती आशा चौधरी के निर्देशन में आयोजित की जा रही है। खंड शिक्षा अधिकारी माछरा अजय कुमार ने बताया कि कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों की परीक्षाएं 11 दिसंबर से प्रारंभ होकर 15 दिसंबर 2025 तक चलेंगी।
शासन के निर्देशानुसार मध्याह्न भोजन योजना के तहत छात्रों को पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए अतिरिक्त सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन (जैसे मूंगफली चिक्की, गुड़–तिल की गजक, चोली लड्डू, चने आदि) प्रत्येक गुरुवार को मार्च 2025 तक वितरित किया जाएगा। गुरुवार को अवकाश होने पर यह सामग्री अगले दिन दी जाएगी।
परीक्षा को सफल व व्यवस्थित ढंग से कराने में प्रेमचंद, उमेश कुमार, ताजुल मलूक, दीपक तोमर, जावेद अली, रामकिशन, तशरीफ़ अली, मो. आरिफ, पंकज, रानी, विरासत अली, पूनम त्यागी, नसीम खातून, पवन कुमार, अमित कुमार, सुदीप कुमार, सविता शर्मा, सायरा, रुचि, प्रीति, रेखा, नीरज, अकबर हुसैन, अभिनव शर्मा सहित ब्लॉक के सभी शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।



0 Comments