ब्यूरो चीफ तशरीफ़ अली, मेरठ ✍️
मेरठ। भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा मवाना में बुधवार, 10 दिसंबर 2025 को सहायक शाखा प्रबंधक जय सिंह के नेतृत्व में अभिकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद CLIA के डिप्टी मैनेजर गौरव कुमार ने जन सुरक्षा, प्रोटेक्शन प्लस और बीमा लक्ष्मी जैसी नई पॉलिसियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
मुख्य अतिथि ने बताया कि बाजार की वर्तमान आवश्यकता के अनुसार इन पॉलिसियों की उपयोगिता बढ़ी है। उन्होंने अभिकर्ताओं को बिजनेस बढ़ाने के कई व्यावहारिक टिप्स भी साझा किए। बैठक के दौरान हर्ष शर्मा, डीओ राजेन्द्र कुमार, सोम चौधरी, सुल्तान सिंह, प्रदीप कुमार, मधुकर रस्तौगी, पंकज भारद्वाज, जव्वार अहमद, आशीष पाल, अमित कुमार, कविता और धर्मेंद्र सहित कई अभिकर्ता उपस्थित रहे।

0 Comments