स्टेट ब्यूरो हेड योगेंद्र सिंह यादव उत्तर प्रदेश ✍️
गोरखपुर। ब्रह्मलीन परम पूज्य महंत अवेद्यनाथ जी महाराज सप्तम अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता-2025 के पुरस्कार वितरण समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने विजेता, उपविजेता सहित सभी प्रतिभागी टीमों और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने युवाओं को खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि “खेलोगे तो खिलोगे—अपने लिए भी, समाज के लिए भी और देश के लिए भी।”
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उनके प्रयासों और खेल भावना की सराहना की।



0 Comments