Breaking News

जिलाधिकारी का चीनी मिल निगोही का औचक निरीक्षण, अनियमितताओं पर सख्त नाराजगी, विधिक कार्यवाही के निर्देश


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर | दिनांक: 30 दिसम्बर 2025

दिनांक 29.12.2025 को रात्रि लगभग 11:15 बजे जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा डालमिया भारत शुगर एण्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, शुगर यूनिट निगोही का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मिल यार्ड में गंभीर अनियमितताएँ पाई गईं, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

निरीक्षण के समय मिल यार्ड में ओवरलोड गन्ना ट्रॉलियाँ खड़ी पाई गईं। उल्लेखनीय है कि दिनांक 26.12.2025 को आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि दुर्घटनाओं से बचाव के दृष्टिगत किसी भी दशा में ओवरलोड ट्रॉलियों से गन्ने की ढुलाई न की जाए। इसके बावजूद चीनी मिल प्रबंधन द्वारा निर्देशों की अवहेलना पाई गई। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को विधिक कार्रवाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

गन्ना तौल हेतु प्रतीक्षारत कृषकों के विश्रामालय का निरीक्षण करने पर पाया गया कि कई किसान फर्श/जमीन पर सोने को मजबूर हैं। पूर्व में दिनांक 19.12.2025 को भी निरीक्षण के दौरान इन अव्यवस्थाओं पर असंतोष व्यक्त करते हुए सुधार के निर्देश दिए गए थे, किंतु मिल प्रबंधन द्वारा कोई ठोस सुधार नहीं किया गया। जिलाधिकारी ने इसे घोर लापरवाही मानते हुए जुर्माना सहित विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए तथा कृषकों के लिए ठहरने, पेयजल, शौचालय एवं ठंड से बचाव हेतु अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के आदेश दिए।

निरीक्षण के दौरान गन्ना तौल की प्रक्रिया को लेकर कृषकों ने भी अपनी शिकायतें दर्ज कराईं।

  • कृषक श्री धरवेन्द्र सिंह पुत्र श्रीपाल सिंह, निवासी ग्राम गिरगिचा द्वारा एसएमएस पर्चियों के निर्गमन एवं तौल की अवधि अत्यंत कम होने की शिकायत की गई।
  • कृषक श्री शिवम पुत्र प्रदीप वर्मा, निवासी ग्राम नकटीया द्वारा गन्ना तौल के लिए लगभग 8 घंटे तक प्रतीक्षा किए जाने की शिकायत दर्ज कराई गई।

उक्त शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), उप संभागीय परिवहन अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी एवं चीनी मिल प्रबंधन को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अरविंद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट रविंद्र कुमार, उप संभागीय परिवहन अधिकारी सर्वेश कुमार सिंह तथा जिला गन्ना अधिकारी जितेन्द्र कुमार मिश्र उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों की सुविधाओं, सड़क सुरक्षा एवं शासन के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments