ब्यूरो चीफ अमित गुप्ता – सीतापुर ✍️
सकरन (सीतापुर)। डीएम के निर्देश पर डीसी मनरेगा चंदन देव पांडेय ने गुरुवार को विकास खंड सकरन में ब्लॉक कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की और चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का विस्तृत जायजा लिया। बैठक के बाद उन्होंने सकरन खुर्द स्थित गोशाला का स्थलीय निरीक्षण भी किया।
निरीक्षण के दौरान डीसी मनरेगा ने गोवंश को ठंड से बचाने के लिए अलाव जलवाने, बोरी उढ़ाने और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायतों जमालपुर, नसीरपुर, बेलवा बसहिया, कुण्डी, इस्माइलपुर, बेलवा, अमिरती, अदवारी, रसूलपुर, धरमपुर, मोहारी, काजीपुर और उमराकला में मनरेगा के तहत फर्जी हाजिरी लगाए जाने की शिकायतों पर गंभीरता से संज्ञान लिया।
डीसी मनरेगा ने बताया कि फर्जी हाजिरी की शिकायतों की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि मोहारी, उमराकला और उमरा खुर्द ग्राम पंचायतों में बिना कार्य के ही भुगतान किए जाने के मामले सामने आए हैं, जिन पर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी ब्लॉक कर्मचारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी श्रीश कुमार गुप्ता, अवर अभियंता सुभाष चंद्र वर्मा, एपीओ विकास श्रीवास्तव, लिपिक रामकिशोर मिश्रा सहित ब्लॉक के सचिव, टीए व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।



0 Comments